प्रधानमंत्री आज खाद कारखाना और एम्स समेत 100 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर आएंगे। वह खाद कारखाना और एम्स समेत 100 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम फर्टिलाइजर परिसर में लोकार्पण के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने कहा कि जनसभा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुविधा का ख्याल रखा जाए।