सेंट्रल जेल का कैदी पटना में मिला कोरोना पॉजेटिव..
बक्सर : सेंट्रल जेल का बंदी कोरोना पॉजेटिव मिला। बंदी के पॉजिटिव मिलने के बाद जेल कर्मियों और बंदियो में हड़कम्प मच गया. कोरोना नियमों के तहत बंदी के कंट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि एनडीपीएस के आरोप में बिनोद सिंह सेंट्रल जेल में बंद था. बंदी हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए पटना पीएमसीएच में गया था. जहां पर जांच के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जेलर त्रिभुवन सिंह ने बताया कि इलाज के लिए पटना गया बंदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसके इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. ठीक होते ही उसका ऑपेरशन कराया जाएगा.