तिजारा। ग्रामीण विकास समिति रजि. तथा डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक एकता मंच रजि. अलवर द्वारा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार विभागराजस्थान सरकारके 42 वें जन्मदिवस को 30 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे बजे से ग्रामीण विकास समिति द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम तिजारा में केक काटकर मनाया गया समिति के निदेशक ठेकेदार रामकुमार ने बताया कि इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को गर्म वस्त्र प्रदान किए गए तत्पश्चात राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय, तिजारा में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया गया इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित डॉ. अंबेडकर छात्रावास में रह रहे निर्धन छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें शिक्षक डॉ महेंद्र सिंह बर्मन ने छात्रों को लक्ष्य बनाकर कठोर परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया व छात्रों को अध्ययन सामग्री प्रदान की गई।
डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक एकता मंच अलवर के जिला अध्यक्ष नरसी राम शास्त्री ने बताया कि कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने आमजन से अपील की थी कि उनके जन्म दिवस के अवसर पर बुके, स्मृति चिन्ह, माला तथा साफा आदि के स्थान पर गरीब, अनाथ, जरूरतमंद ,दिव्यांग तथा निर्धन बच्चों को फल, वस्त्र ,जरूरी सामान तथा अध्ययन सामग्री आदि दी जाए जो कि अच्छी पहल है ।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन हरीश सांवरिया, प्रजापत समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल प्रजापत, ग्रामीण विकास समिति के निदेशक ठेकेदार रामकुमार, समन्वयक सत्येंद्र सैनी,अंबेडकर सामाजिक एकता मंच अलवर के जिला अध्यक्ष नरसी शास्त्री, पूर्व सरपंच इसरोदा सरजीत, शिक्षक विनोद, रघुवीर, छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय तिजारा अरूण कुमार, छात्रावास अधीक्षक नवीन यादव, बाबूलाल धानका, जयप्रकाश ग्रामीण विकास समिति की मैनेजर अर्चना यादव, जूली ,लीना, वीर सिंह, दिलीप सिंह, नितेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का 42 वां जन्मदिन मनाया
