राजकीय वाहन चालक महासंघ ने मुख्य सचिव को दिया मांग पत्र

*लखनऊ*।राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रिजवान अहमद सिद्दीकी ने राजकीय वाहन चालकों की मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को मांग पत्र दिया तथा मांग रखी कि प्रदेश के राजकीय वाहन चालको का ग्रेड पे में प्रतिशत को समाप्त करते हुए वाहन चालक ग्रेड- 4 के पदों को ग्रेड वेतन उन्नीस सौ के स्थान पर रुपए 2,000 किया जाए तथा चतुर्थ व पंचम वेतन आयोग में वाहन चालक संवर्ग को लिपिक संवर्ग के समान वेतनमान थे। छठे वेतनमान में भिन्नता है नवंबर 2011 में वेतन समिति द्वारा विशिष्ट संदर्भों की संतुतियां भेजी गई थी जिसमें ग्रेड -4 में वेतन बैंड को 2000 का ग्रेड वेतन दिया जाने निर्णय लिया था उसे यथावत लागू किया जाए वाहन चालको को लिपिक संवर्ग की भांति प्रत्येक 5 वर्ष में पदोन्नति दी जाए। राजकीय वाहन चालकों के रिक्त पदों पर समस्त विभागों से रिक्त पदों पर समस्त विभागों से अधियाचन मंगाकर अधीनस्थ आयोग के माध्यम से भर्ती करवाने का निर्देश दिया जाए एवं आउट सोर्सिंग व्यवस्था समाप्त की जाए। राजकीय वाहन चालकों के मानदेय को विशेष वेतन का स्वरूप बदलकर पर अतिरिक्त नाम से दिया जाए। राजकीय वाहन चालकों को वर्दी एवं धुलाई भत्ता मां.रिजवी समिति के अनुरूप दी जाए।

error: Content is protected !!