लखनऊ। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के संभावित प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के सभी वार्डों में जनसंपर्क कर रहे है। जिसको देखते हुए पूर्व मंत्री इंसराम अली ने समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन करके सभी समाजवादियों को एकजुट करके पार्टी के प्रत्याशी जिताने की रणनीति बनाई है। रविवार को पूर्व मंत्री इंसराम अली ने अपने आवास पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री इंसराम अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट रहकर पार्टी को मज़बूत करने और चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पुनः जीत दिलाकर समाजवादी का नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी से कई संभावित प्रत्याशियों ने आवेदन किया है। लेकिन जिसको भी पार्टी उम्मीदवार चुनेगी उस प्रत्याशी को मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा। इसी क्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ज़ीशान वली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा जुमले बाज़ पार्टी है। विकास के नाम पर प्रदेश काफी दूर है। किसी के बहकावे में न आकर आप अपने मत का प्रयोग करते हुए समाजवादी पार्टी को मज़बूद करते हुए पुनः अपना नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने का काम करे। जिससे नगर पंचायत में एक डिग्री कॉलेज सहित ज़रूरी सुविधाएं आप लोगो को मिले।
इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष जय सिंह जयंत,विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सोनू कन्नौजिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत, पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खां,महासचिव शब्बीर अहमद,पूर्व महासचिव राशिद अली, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामगोपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख खुदादाद खान,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी जीशान वली,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनीश मौर्या, हसनैन अली, शन्नू खाँ सहित पार्टी के नेता व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।